हाथ-पैरों में ये ‘दुर्लभ’ निशान आपको बनाते हैं मुकद्दर का सिकंदर
लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि उनकी किस्मत में राजयोग है, जिनकी किस्मत में राजयोग होता है. उनके जीवन में सारी सुख-सुविधाएं होती हैं. ज्योतिष के अलावा सामान्य लोग भी आसानी से जान सकते हैं कि उनके जीवन में राजयोग है या नहीं।
राजयोग: ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में राजयोग होता है उसके शरीर पर कोई न कोई चिन्ह जरूर होता है इसका पता सामुद्रिक शास्त्र से लगाया जा सकता है।
ध्वजा, बाण का चिन्ह :जिस व्यक्ति की हथेली के बीचों बीच शक्ति, तोमर, रथ, चग्र, ध्वजा, बाण का चिन्ह दिखाई दे उसे शासन करने का मौका मिलता है वह देशों के समूहों का अध्यक्ष भी बन सकता है जिस स्त्री या पुरुष के पैर में पहिए, चक्र, कमल, आसन का निशान बना होता है उसके पास अटूट लक्ष्मी होती है।
हाथ-पैरों में स्पष्ट रेखाएं :सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के लक्षणों, चिन्हों के माध्यम से भविष्य की परतें खोली जा सकती हैं, जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में राजयोग होता है उसके हाथों और पैरों की रेखाएं बिलकुल स्पष्ट होती हैं।
पैरों के तलवे पर तिल या रथ: जिस व्यक्ति की हथेली के बीचो-बीच तिल हो उसे जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती पैरों के तलवे पर तिल या रथ, वाहन जैसा चिन्ह दिखाई दे वह समस्त सांसारिक सुखों का भोग करता है।
राजचिन्ह : पुरुषों के दाएं हाथ या पैर में और स्त्री के बाएं हाथ या पैर में यदि किसी भी प्रकार का कोई राजचिन्ह जैसे सूर्य, चक्र, शंख आदि दिखाई दे तो व्यक्ति राजयोग लेकर पैदा हुआ है।
पैर के तलवे में खास चिन्ह : पैर के तलवे में कुंडल, चक्र, अंकुश का चिन्ह बना हो वह एक अच्छा नेतृत्वकर्ता, शासक और राष्ट्राध्यक्ष बनता है हाथ या पैरों में छत्र, मछली, तालाब या वीणा जैसे चिन्ह दिखाई वे व्यक्ति सभी मनुष्यों में उत्तम और अग्रणी होता है।