15 नवंबर को होगी एनडीए विधायक दलो की बैठक, सरकार गठन पर होंगे अहम फैसले
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं सरकार गठन से पहले भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है उनका कहना है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है