अली खान और करीना के घर जल्द आने वाला हैं एक छोटा मेहमान
मुंबई: बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान और करीना के घर में जल्द ही एक छोटा मेहमान आने वाला है। लेकिन इसी बीच करीना और उनके बेटे तैमूर की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही है। इन फोटोज में दोनों एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं। तैमूर बच्ची को लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वहीं एक दूसरी तस्वीर में करीना भी बच्ची के साथ पोज दे रही हैं। इस फोटो में करीना का बेबी बंप साफ दिख रहा है। करीना फोटो में काफी खुश नजर आ रही है। इन फोटो में वे ब्लू कलर के लूज ड्रेस में नजर आ रही है। बता दें कि छोटे से दिवाली सेलिब्रेशन में करीना ने अपनी पर्सनस असिस्टेंट पूनम दमानिया को घर पर इनवाइट किया था। इसी बीच कुछ फोटोज ली गई थीं, जो अब वायरल हो रही है।