नीतीश-तेजस्वी की हार-जीत को लेकर चली गोली, तीन घायल
पटना:-बिहार विधानसभा के चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, इसके बाद जहां तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पुराने सहयोगियों को वापस बुला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पटना में चुनाव को लेकर हुई बहस में दो गुटों के बीच झड़प और फायरिंग हो गई। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिर इलाके में घटित हुई। पीड़ित पक्ष की मानें तो घटना का कारण चुनाव को लेकर हुई बहस और आपसी रंजिश है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की हार-जीत को लेकर दोनों गुटों के बीच बहस हुई। इसके बाद फायरिंग हो गई। घटना में घायल तीन युवकों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बता दें लोगों का दावा है कि घटना में घायल होने वालों की संख्या तीन है जबकि पुलिस का कहना है कि गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद नाराज लोगों ने एक आरोपी उदय को पकड़कर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है