26/11 हमले में शामिल आतंकियों की पाकिस्तान के तरफ से जारी की गई सूची को भारत ने किया खारिज
रायपुर: भारत ने 26/11 मुंबई हमले में शामिल आतंकियों की पाकिस्तान की तरफ से जारी की गई ताजा सूची को खारिज कर दिया है। भारत ने गुरुवार को कहा कि इसमें जघन्य आतंकी हमले के मास्टमाइंड और प्रमुख साजिशकर्ताओं को स्पष्ट तरीके से बचा लिया गया है। बता दें कि 2008 में समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आकर मुंबई में घुसे आतंकियों ने खुद मरने से पहले 60 घंटे तक लोगों को मारने और दहशत फैलाने का काम किया था।
इस आतंकी हमले में 28 विदेशियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य गंभीर घायल हुए थे। पाकिस्तानी सूची पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से मुंबई आतंकी हमलों के मुकदमे में अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करने में बाधाएं डालने और कमजोर दांवपेच अपनाने को छोडऩे के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी है, जिनमें वहां की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने एक अपडेट मोस्ट वांटेड/हाई प्रोफाइल किताब जारी की है, जिसमें 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल विभिन्न पाकिस्तानी नागरिकों को सूचीबद्ध किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में शामिल रहने के लिए 19 आतंकियों को सूची में शामिल किया गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि यह पुष्ट तथ्य है कि 26/11 आतंकी हमले की योजना बनाने, शुरू करने और अंजाम देने का काम पाकिस्तान की धरती से किया गया था। यह सूची स्पष्ट करती है कि पाकिस्तान के पास मुंबई आतंकी हमले के अपने यहां मौजूद साजिशकर्ताओं और सुविधाएं देने वालों के खिलाफ सभी आवश्यक जानकारी और सबूत मौजूद हैं।