December 23, 2024

विश्व शौचालय दिवस पर “राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020” के विजेताओं को दिए जाएंगे पुरस्कार

0
download (1)

रायपुर: विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवम्बर को “राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020” के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव इस दिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित पुरस्कार समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ओर से 18 विभिन्न श्रेणियों में चयनित विजेताओं को कुल चार करोड़ 35 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा “राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020” के अंतर्गत 25 जुलाई से 2 अक्टूबर 2020 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। कुल 18 श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब तीन हजार से ज्यादा संस्थाओं और व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश के सभी जिलों से प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को राज्य स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से सत्यापन कराकर अलग-अलग श्रेणियों के विजेताओं का चयन किया गया है।

इन श्रेणियों में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
“राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020” के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार, स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार, उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड पुरस्कार, एमएचएम (माहवारी स्वच्छता प्रबंधन) युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता, उत्कृष्ट नारा लेखन प्रतियोगिता, दीवार लेखन प्रतियोगिता, प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समूह पुरस्कार, उत्कृष्ट बायोगैस संयंत्र पुरस्कार, उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय (दिव्यांगजन पायलट प्रोजेक्ट), सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट ड्राइंग-डिजाइन प्रतियोगिता, सेग्रिगेशन शेड के उत्कृष्ट ड्राइंग-डिजाइन प्रतियोगिता, गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाए – बेस्ट वर्किंग प्लान, ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव, ग्राम पंचायत ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार, विकासखण्ड ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार तथा जिला ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं।

मंत्री सिंहदेव ने “राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ओडीएफ स्थायित्व तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए इन पुरस्कारों के आयोजन पर स्वच्छ भारत मिशन की राज्य इकाई को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में लगातार अच्छा काम हो रहा है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के गंदगीमुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव के लिए इस साल 2 अक्टूबर को दूसरा पुरस्कार मिला है। सिंहदेव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के फेस-1 के क्रियान्वयन में भी छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्व बैंक द्वारा छत्तीसगढ़ को वर्ष 2018 और 2019 में 174 करोड़ रुपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में प्राप्त हुई थी। इस वर्ष भी विश्व बैंक द्वारा 68 करोड़ रुपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में राज्य को प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed