ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहुंची टीम इंडिया, 27 नवंबर से शुरू होगा मुक़ाबला
आस्ट्रेलिया: इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे पर रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी पहुंच चुकी है। कप्तान कोहली समेत टीम बुधवार को ही दुबई से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई थी। 27 नवंबर को टीम इंडिया इस दौरे की शुरुआत करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए पीपीटी किट और मास्क के साथ भारतीय टीम के खिलाडिय़ों की फोटो शेयर की थी। यह तस्वीर दुबई से सिडनी के लिए रवाना होने से पहले टीम के सभी खिलाडय़िों की एक साथ खींची गई थी। ऑस्ट्रेलिया में कदम रखने के बाद टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। बीसीसीआई ने इसे कम करने की गुजारिश की थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे नहीं माना।
विराट कोहली को क्वारंटाइन में खास पेंटहाउस में रहने दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के रग्बी लीजेंड ब्रैड फिटलर इसी पेंटहाउस में रुकते हैं।इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी अपने देश पहुंच रहे हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज सिडनी में 27, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को खेले जाएंगे। जबकि टी20 सीरीज के मुकाबले 4, 6 और 8 दिसंबर को होंगे। इसके बाद टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा जो डे नाइट होगा। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई डे नाइट टेस्ट खेलेगी। 26 दिसंबर को दूसरा टेस्ट होगा जबकि 7 और 15 जनवरी से सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।