ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल की गलफ्रेंड से पूछताछ जारी
मुंबई: बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से पूछताछ कर रही है। गैब्रिएला को बुधवार सुबह 11 बजे एनसीबी ऑफिस में बुलाया गया था, लेकिन वह करीब 12.30 के एनसीबी ऑफिस पहुंचीं। इसी मामले में एनसीबी ने अभिनेता रामपाल को पूछताछ के लिए गुरुवार (12 नवंबर) को समन किया है। जांच एजेंसी ने सोमवार को रामपाल के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की थी। अभिनेता के घर सोमवार सुबह छापा मारा गया था।
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अर्जुन के घर से लैपटॉप और कुछ मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किए गए थे। एनसीबी ने पिछले महीने गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था। अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी। एनसीबी ने उसे लोनावाला से गिरफ्तार किया था। उससे मिले सुराग के आधार पर अब अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा। दैनिक भास्कर ने 1 अक्टूबर को ही अर्जुन रामपाल के ड्रग्स कनेक्शन के बारे में बता दिया था।