सभी सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के होगी कॉमन परीक्षा
नई दिल्ली: देश में पहली बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि सभी सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए कॉमन परीक्षा होगी। नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफ्रे एलिजिबिलिटी कम एंन्ट्रेंस टेस्ट होगा। नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए केंद्रीय स्तर पर कॉउंसलिंग होगी। नर्सिंग कोर्स और दो वर्ष की नर्स प्रैक्टिस कोर्स पूरा करने पर मरीज के लिए दवा लिखने का भी अधिकार मिल सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफ्रे कमिशन बिल 2020 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
वहीं राज्यों के सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए राज्य स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। इसके अलावा ड्राफ्ट बिल में एग्जिट एग्जाम का भी प्रावधान किया गया है। फाइनल ईयर की एग्जाम को ही एग्जिट एग्जाम माना जाएगा। विदेशों से नर्सिंग कोर्स करने वाले भी यदि देश में नर्सिंग करना चाहते हैं तो उन्हें एग्जिट एग्जाम पास करना होगा। इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही पीजी में दाखिला मिल सकता है।