April 22, 2025

कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के दो आरोपी फरार,लापरवाही पर दो पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

0
police-suspend

जशपुर – जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुनकुरी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बलात्कार के दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। यह घटना कोर्ट में पेशी के बाद हुई, जब पुलिस दोनों आरोपियों को जेल वापस ले जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी पहले से ही एक संवेदनशील मामले में गिरफ्तार थे। कोर्ट में पेशी पूरी होने के बाद पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर उन्होंने मौके की तलाश में भागने की योजना को अंजाम दे दिया। जैसे ही पुलिसकर्मियों का ध्यान भटका, दोनों आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर कोर्ट परिसर से फरार होने में सफलता पा ली।

घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर के पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की पुष्टि होने पर दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि सुरक्षा में इस तरह की चूक को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई विशेष टीमें गठित की हैं और जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। इसके अलावा, आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है और आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *