April 18, 2025

पंचायत सचिव का हार्ट अटैक से मौत,प्रदर्शन स्थल पर पसरा सन्नाटा,आंदोलनकारी सचिवों में आक्रोश

0
254c2ff9-7ff0-4143-bfff-be1321671e30

छत्तीसगढ़ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से जारी हड़ताल अब एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गई है। इस मांग को लेकर शुरू हुई क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान कोरबा जिले में तैनात एक पंचायत सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना पाली ब्लॉक की है, जहां जनपद पंचायत कार्यालय के पास पंचायत सचिवों ने अपना आंदोलन स्थल बनाया है।

इसी आंदोलन में शामिल ग्राम उड़ता निवासी और कुटेलामुड़ा पंचायत के सचिव राजकुमार कश्यप (उम्र 54) को दोपहर के समय अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। साथी सचिवों ने उन्हें तुरंत पाली के एक निजी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि राजकुमार कश्यप ने एक दिन पहले ही अपने साथियों के साथ पंडाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। लेकिन अगली ही दोपहर यह दुखद घटना घट गई, जिससे पूरे हड़ताल स्थल पर सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और आंदोलनकारी सचिवों में आक्रोश के साथ गहरा शोक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed