नगर पंचायत माना कैम्प द्वारा कचरा के लिए लगाए गए सार्वजनिक डस्टबिन होने लगे गायब,रह गए केवल स्टैंड

रायपुर/ माना – नगर को साफ रखने व लोगों को सफाई के लिए जागरुक करने के लिए कई कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के द्वारा सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए माना कैम्प में कई स्थानों पर डस्टबिन रखवाया गया था।
जिसमें गीला व सूखा कचरा के लिए हरा और नीला रंग का डस्टबिन है। लेकिन लगने के कुछ दिन बाद ही जगह-जगह से ये डस्टबिन गायब होने लगे है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचयात द्वारा घरों से निकलने वाले कचरों के निपटारा के लिए पहले ही हरा और नीला डस्टबिन लोगों को वितरित कर चुकी है। डोर टू डोर गीला व सूखा कचरा एकत्र किया जा रहा है। इसी कड़ी में माना नगर के सार्वजनिक स्थानों में गंदगी न हो, लोग कचरा यहां वहां न फेंके इसके लिए सार्वजनिक स्थानों में कुछ दिन पहले डस्टबिन लगाए गए थे। ये डस्टबिन भी दो प्रकार के हैं, जिनमें यह अंकित है कि किसमें गीला व किसमें सूखा कचरा फेंकना है।

जिसका सकारात्मक असर पड़ रहा है। लोग सार्वजनिक स्थानों में कचरा फेंकने से अब परहेज करने लगे हैं। पर अब ये डस्टबिन कई स्थानों से गायब होने लगे हैं। ऐतिहासिक तालाब ( क्रिकेटर ग्राउंड) के सामने, होम गार्ड सरकारी मकान के सामने सहित कई जगहों में केवल स्टैंड ही रह गए हैं, उसमें लगाए गए डिब्बे गायब हैं।