December 23, 2024

दीपेश सावंत की चैट पर उठे सवाल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुशल जावेरी से की थी बात

0
दीपेश सावंत की चैट पर उठे सवाल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुशल जावेरी से की थी बात

की मौत की जांच कर रही के रेडार पर सुशांत के आसपास रहने वाले लोग सबसे पहले हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई ने सबसे पहले सुशांत के नजदीकी रहने वाले लोग जैसे फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और स्टाफ दीपेश सावंत से पूछताछ की। हालांकि सूत्रों की मानें तो इन लोगों के बयान आपस में मैच नहीं कर रहे हैं। अब सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत का एक वॉट्सऐप चैट सामने आया है जो चौंकाने वाला है।

दीपेश ने 14 जून के दिन को भेजा मेसेज
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने सीबीआई को दिए अपने बयान में बताया है कि 14 जून की दोपहर में सुशांत का कमरा बंद मिलने पर काफी अफरा-तफरी मच गई थी और वह काफी घबराए हुए थे। हालांकि अब उनका कुशल जावेरी को भेजा मेसेज सामने आया है जो इतना बेहद सामान्य है। दीपेश सावंत ने यह मेसेज दोपहर में 10 बजकर 51 मिनट पर किया था। यह वही टाइम है जबकि सुशांत के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जा रहा था और दीपेश के मुताबिक वह काफी घबराए हुए थे।

क्या है मेसेज में?
दीपेश ने सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी को मेसेज में लिखा, ‘हाय सर, सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे आपसे एक ई कॉमर्स कंपनी के बारे में संपर्क करने के लिए कहा था।’ इसके बाद कुशल जावेरी के कुछ मेसेज हैं। कुशल उस दिन लेट उठे थे और उन्हें तब सुशांत के निधन की खबर मिल गई थी। उन्होंने दीपेश को मेसेज भेजकर सुंशात का हाल भी पूछा। उन्होंने मेसेज में पूछा, ‘भाई (सुशांत) सुरक्षित हैं ना। प्लीज हां या ना में जवाब दो। हम बाहर ही हैं, अगर किसी मदद की जरूरत हो तो बताओ।’ इन सवालों का दीपेश ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि अगर दीपेश और फ्लैट में मौजूद लोग सुशांत के लिए इतने ही चिंतित थे तो उन्होंने ऐसा सामान्य मेसेज कुशल जावेरी को कैसे भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed