January 8, 2025

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,जानें कब होगी वोट‍िंग और कब आएंगे नतीजे

0
Screenshot_2025-01-07-15-45-01-22_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7_copy_1280x454

दिल्ली – निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इसी के साथ दिल्ली में चुनावी बिगुल बजा दिया गया है.  पांच फरवरी को मतदान और आठ को मतगणना होगी .

दिल्ली चुनाव का पूरा कार्यक्रम

दिल्ली में वोटिंग कब- 5 फरवरी
दिल्ली चुनाव का रिजल्ट कब- 8 फरवरी
अधिसूचना जारी कब होगी- 10 जनवरी

चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की. उम्मीद जताई कि आने वाले समय में लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा. 2024 दुनिया भर में चुनाव का साल रहा. लोकसभा में रिकॉर्ड मतदान हुआ. नया साल दिल्ली के चुनावों से शुरू हो रहा है. कहा कि हमे उम्मीद है दिल्ली दिल से वोट करेगी.  राजीव कुमार ने लोकसभा चुनावों के बाद निर्वाचन आयोग पर उठाए सवालों के जवाब भी दिए. सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है… के साथ शायराना अंदाज में जवाब दिया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव-

70 सीटों पर चुनाव
कुल 1.55 करोड़ वोटर्स
2.08 लाख- फर्स्ट टाइम वोटर्स

दिल्ली में 70 विधानसभा हैं पहली बार अपने वोट का अधिकार करने वाले 2 लाख 8000 वाटर नए जुड़े हैं. दिल्ली में टोटल 13033 पोलिंग स्टेशन हैं. 2697 लोकेशन पर जिसमें से अर्बन 13033 हैं. वेब कास्टिंग 100% हैं. एवरेज वाटर पर पोलिंग स्टेशन 1191 हैं. पीडब्ल्यूडी मैनेज करेगा 70 के 70. विधानसभा महिलाओं को मैनेज करने के लिए 7070 विधानसभा में मॉडल पोलिंग स्टेशन 210 बनाए गए हैं. पोलिंग स्टेशन पर पीने का पानी, टॉयलेट , चाइनीस व्हीलचेयर सुविधाएं मौजूद रहेंगे.

बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं. दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *