नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिवार से मिले सीएम साय
दन्तेवाड़ा– छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवानों को कांधा देकर श्रद्धांजलि दी. सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है.
छत्तीसगढ़ में नए साल पर नक्सलियों ने बड़ा खूनी खेल खेला. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. ड्राइवर की भी मौत हुई.
आपको बता दे कि शनिवार को 4 जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और बस्तर फाइटर्स की ज्वाइंट एक्शन फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. इस ऑपरेशन में जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. पांचों के शव भी जवानों ने बरामद किए. इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया. 2 दिन ऑपरेशन पूरा करने के बाद सोमवार को जवान वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जवान नक्सली हमले का शिकार हो गए.
ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई. सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी, उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ.