CRPF के डीजी, DGP अशोक जुनेजा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने किया घटनास्थल का दौरा
बीजापुर – जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बेली में हुए आईईडी धमाके में आठ जवान बलिदान हो गए। इसके साथ ही एक आम वाहन चालाक भी शहीद हो गए। इस घटना के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक वितुल कुमार छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे बीजापुर में हुए नक्सली हमले की समीक्षा करेंगे। साथ ही शिविरों का भी दौरा कर सकते हैं।
दूसरी ओर राज्य के डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजीपी विवेकानंद, आईजी सीआरपीएफ राकेश अग्रवाल, आईजी बस्तर सुंदरराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।