ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत,कार सवार दो लोग जल गए जिंदा,मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम
कोरबा – ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जिससे कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना इतनी भयावह थी कि दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक धू-धू कर जलने लगे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार के अंदर बैठे दो जिंदा जल गए हैं। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहा है।।