हाथी के मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटा वन विभाग
कोरबा– वनमंडल में एक दंतैल हाथी का पानी में तैरते हुए शव मिला है। घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सबसे पहले ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक कुदमुरा रेंज अंतर्गत गीतकुंवरी क्षेत्र में शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर मृत हाथी पर पड़ी तब वन विभाग को सूचना दी गई। पानी में तैरते हुए हाथी के शव को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी है। हाथी की मौत के कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है, और वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। वन विभाग द्वारा हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद हाथी की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।