सिलेंडर हादसा – एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,भीषण हादसा से इलाके में मच गई चीख -पुकार,पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची
राजनांदगांव – बसंतपुर थाना इलाके के भवरमरा गांव में सिलेंडर फट गया. इस हादसे में पूरा परिवार जिंदा जल गया. माता, पिता और बेटी की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि आसपास के घरों की भी दीवारें हिल गईं. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह-सुबह घटी. गांव के लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे. इस बीच जोरदार धमाके की आवाज आई. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई थीं. धमाके से आसपास के घर की दीवारें भी हिल गईं. लपटें उठती देख लोग मौके से और दूर भाग गए. कुछ देर बाद लोग मौके पर आए तो देखा कि सिलेंडर ब्लास्ट से पूरा का पूरा घर उड़ गया. घर में तीन लाशें दिखाई दे रही थीं. ये नजारा देख लोगों के होश उड़ गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.ये सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई.
.