नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी,बैलट पेपर से होंगे चुनाव,7 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता
रायपुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब नगर निगम महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया होना है जो 7 जनवरी को होगी। इसी बीच नगरीय प्रशासन मंत्री, डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि निकाय और पंचायत चुनाव बोर्ड की परीक्षाओं से पहले ही हो जाएंगे। इससे ऐसा माना जा रहा है कि 7 जनवरी 2025 के बाद चुनाव आचार संहिता लग सकती है और एक साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो सकते हैं। ये दोनों चुनाव फरवरी में ही पूरे होने की संभावना है।
इस वजह से बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
मंत्री अरुण साव ने कहा कि ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसके मद्देनजर बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है। नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है, सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है।
मतपत्रों की छपाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसको लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी किया गया है।