PM मोदी,शाह और नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, उनके परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना
दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने मनमोहन सिंह के निधन की घोषणा की। उन्हें गंभीर हालत में रात करीब साढ़े आठ बजे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बुलेटिन में कहा कि 26 दिसंबर को ‘‘उनका आयु संबंधी चिकित्सा उपचार जारी था और वह घर पर अचानक बेहोश हो गए।’’
मोदी, शाह और नड्डा ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके आवास से रवाना हुए।