प्लेन क्रैश का दहशत भरा वीडियो, 30000 फीट ऊंचाई से गिरा, जमीन से टकराते ही धमाका और भड़की आग
अर्जेंटीना – सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल हुआ है। करीब 30000 फीट की ऊंचाई से एक प्लेन अचानक जमीन पर आ गिरा और टक्कर लगते ही जोरदार धमाके के बाद विमान ने आग पकड़ ली। हादसे में विमान में सवार पायलट और सह पायलट जिंदा जलकर मारे गए। लोगों ने विमान को पलटियां खाते हुए आसमान से जमीन पर गिरते देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। हादसा अर्जेंटीना में हुआ और सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 क्रैश हुआ है।
विमान जमीन पर गिरते समय एक बिल्डिंग से भी टकराया। विमान एयरपोर्ट के पास जोस टेरी और चार्लिन के चौराहे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को हादसास्थल से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया, क्योंकि विमान की टक्कर से बिल्डिंग और आस-पास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। कई घरों में आग की चिंगारियां गिरी और उनमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने इलाके को सील करके विमान में लगी आग पर काबू पाया।