December 23, 2024

जिंदा मुर्गा गटकने से युवक की मौत,पिता बनने की लालसा,पुलिस जांच में जुटी गई

0
IMG_20241216_101342

सरगुजा – जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने जिंदा मुर्गा खा लिया। जिंदा मुर्गा युवक के गले में फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक को अंबिकापुर अस्‍पताल ले जाया गया, जहां पोस्‍टमार्टम के दौरान डॉक्‍टर्स भी हैरान थे। डॉक्‍टर्स के अनुसार मुर्गा युवक के गले में फंसा हुआ था।

दरअसल इस पूरे मामले को जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी मिली है कि पिता बनने की लालसा में जिंदा मुर्गा खाने का प्रयास किया था। इसी बीच युवक की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ये मामला सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव का है। जहां एक युवक पिता बनना चाहता था। पिता बनने की लालसा के चलते युवक ने मुर्गी का बच्‍चा जिंदा गटक लिया। इस बारे में जब मृतक के परिजनों से पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि शनिवार को वह घर में कुआ है, वहां से नहाकर लौट रहा था। तभी वह अचानक से गिर गया। जिसे अंबिकापुर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पीएम नहीं कराना चाहते थे परिजन

युवक की मौत के बाद परिजन उसका पीएम नहीं कराना चाहते थे, लेकिन अस्‍पताल में मौत होने के बाद कारण जानने के लिए इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने के बाद पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने और युवक का पीएम कराया गया। पीएम कराने के बाद हुआ बड़ा खुलासा।

जब युवक का पीएम कराया गया तो डॉक्‍टर्स को मौत की असली वजह ही पता नहीं चल पा रही थी। डॉक्‍टर्स ने सबसे पहले उसके सिर की जांच की, जहां से कोई मौत की वजह नहीं पता चली। इसके बाद उसके पेट की जांच की जहां से भी उसकी मौत का पता नहीं चला। इसके बाद फेफड़े से भी कोई कारण सामने नहीं आया।

काफी लंबे समय तक चले पीएम के दौरान उसके गले की जांच की गई। जब गले में जांच की तो पता चला कि कुछ फंसा हुआ है। डॉक्‍टर्स ने जांच में देखा कि युवक के गले में यू सेफ में मुर्गी का बच्‍चा जिंदा फंसा हुआ है। यह देखकर डॉक्‍टर्स भी हैरान है। यह पूरा मामला जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed