December 23, 2024

IB के अधिकारी को ही भेज दिया जेल,फ्लाइट बम होने की सूचना,पुलिस के लिए नई मुसीबत

0
IMG-20241114-WA0006

रायपुर – इंडिगो की नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम होने की सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस फंसती नजर आ रही है। यह सूचना देकर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने वाला शख्स केंद्रीय गुप्तचर अधिकारी निकले। अपना आई कार्ड दिखाने के बाद भी रायपुर पुलिस ने उसकी बिना तहकीकात किए गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया । यह इमरजेंसी लैंडिंग 14 नवंबर को सुबह 9 बजे कराई गई थी। उस फ्लाइट से अनिमेष मंडल नागपुर से कोलकाता जा रहे थे। जो सेंट्रल आईबी में डिप्टी इन्वेस्टिगेशन आफिसर नागपुर में पदस्थ हैं। उस नागपुर से उड़ान भरते ही उन्हे मिले इनपुट की सूचना विमान के क्रू मेंबर को दी। फिर उसने पायलट को दी।और फिर रायपुर में लैंडिंग कराई गई । यहां उतरते ही रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया और दोपहर होते कोर्ट में पेश कररिमांड पर जेल भेज दिया । जबकि अनिमेष ने पुलिस रो अपना आई कार्ड दिखाया था। अब यह जानकारी मिली है कि रायपुर कोर्ट को इसकी सुनवाई का अधिकार ही नहीं था। सप्रेशन आफ अन लॉ फुल एक्ट इन सिविल एविएशन के मामले इसके लिए गठित विशेष कोर्ट में सुने जाते हैं। यह कोर्ट रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ में ही नहीं है। वरिष्ठ वकील सैयद फैसल रिजवी के मुताबिक अनिमेष की पत्नी रायपुर आई हुई हैं। उन्होंने अनिमेष के पहली नियुक्ति के आदेश, नागपुर पोस्टिंग आर्डर, पे स्लिप जैसे दस्तावेज पेश किए हैं। कोर्ट में पेश किया है। चूंकि रायपुर में सुनवाई नहीं हो सकती इसलिए अब विशेष कोर्ट वाले शहर केस ट्रांसफर करना होगा। इस खुलासे के बाद रायपुर पुलिस के लिए नई मुसीबत सामने आती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed