December 23, 2024

जियो मार्ट होगा ऑनलाइन ग्रॉसरी स्पेस में मार्केट लीडर

0
download - 2020-11-08T080626.048

मुम्बई: मुकेश अंबानी की ई-कॉमर्स वेंचर जियो मार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेल मार्केट में तेजी से पकड़ बना रही है। ग्रॉसरी मार्केट में जियो मार्ट अमेजन, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, स्विगी और बिग बास्केट जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। बता दें कि बिग बास्केट के साथ टाटा ग्रुप 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बातचीत कर रहा है। वैश्विक ब्रोकर हाउस गोल्डमैन-सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन ग्रॉसरी स्पेस में रिलायंस जियो मार्केट लीडर बन सकती है।

वित्त वर्ष 2025 तक जियो मार्ट का मार्केट शेयर करीब 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जियो उन क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहती है, जहां दूसरी कंपनियां नहीं जा रही हैं या वे उन क्षेत्रों से दूर हैं। दिसंबर 2019 में मुकेश अंबानी ने जियो मार्ट को केवल सीमित क्षेत्रों जैसे कि थाने, नवी मुंबई और कल्याण के लिए लॉन्च किया था। यह महज एक छोटी सी शुरूआत थी। लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन जियो मार्ट के लिए एक वरदान साबित हुआ। इस दौरान ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए मुकेश अंबानी ने मौके की नजाकत को देखते हुए जियो मार्ट की सुविधा को 200 शहरों में विस्तार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed