December 23, 2024

फर्जी विज्ञापन से देश के कई खिलाडिय़ों को ठगा, साई ने दर्ज कराई एफआईआर

0
download - 2020-11-08T080302.225

मुम्बई: अगले साल पंचकुला में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के फर्जी विज्ञापन को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस विज्ञापन के माध्य से पूरे देश में कई खिलाडय़िों को ठगा गया। साई ने एक बयान में कहा, साई को देशभर के जमीनी स्तर के खिलाडय़िों से शिकायत मिली है कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगले साल पंचकुला में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें खेलों में हिस्सा लेने को लेकर आवेदन मांगे गए है।

इस विज्ञापन में खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय, साई और खेलो इंडिया का लोगो उपयोग में लिया गया है जिसके कारण कई खिलाडय़िों ने इसे सरकारी विज्ञापन समझ लिया। साई ने बताया, विज्ञापन में खिलाडय़िों से 6,000 रुपये जमा कर खेलो इंडिया कैम्प में शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही बच्चों को आश्वासन दिया गया है कि वह ट्रायल्स के बाद खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा ले सकेंगे। विज्ञापन में एक फोन नंबर भी दिया गया है।

बयान में आगे कहा गया, साई ने उस इंसान के बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली है और यह शख्स आगरा का रहने वाला है। साई ने उत्तर प्रदेश पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और इस मामले में तुरंत जांच की मांग की है। साई ने कहा है कि उसके द्वारा या खेलो इंडिया के द्वारा किसी तरह के ट्रायल्स का आयोजन नहीं किया जाएगा। बयान में कहा गया है, खेलो इंडिया में जो खिलाड़ी आते हैं वो एसजीएफआई/एआईयू द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स और यूनिवर्सिटी गेम्स में अपने प्रदर्शन के आधार पर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed