रिसॉर्ट में रायपुर की युवती से दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर की युवती को घूमाने के बहाने युवक मैनपाट पर्यटन स्थल ले गया था, जहां सैला रिसॉर्ट में आरोपी ने युवती को हवस का शिकार बनाया. फिर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है.
सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया, अधेड़ उम्र के आरोपी विनोद केडिया ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है. कमलेश्वरपुर पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है