नोडल अधिकारी पर लगा 80 बोरा धान जब्त करने का आरोप, पढ़िए पूरी खबर
सरगुजा – जिले के झेराडीह गांव के किसान को धोखा देकर समिति प्रबंधक नोडल अधिकारी के द्वारा 80 बोरा धान को जप्त कराने का आरोप लगाया गया है। दरअसल ग्राम झेराडीह के रहने वाले किसान बृजकिशोर त्रिपाठी के द्वारा धान का टोकन कटवाने के लिए धान खरीदी केंद्र बर्गीडीह पहुँचे थे। जहाँ किसान ने समिति प्रबंधक से टोकन कटवाने के साथ ग्रीष्मकालीन ऋतु की धान की जानकारी दी गई थी और समिति प्रबंधक ने कहा था कि पुराने नए सभी धान को खरीद लिया जाएगा। इसके बाद किसान आस्वस्त होकर अपने घर से 500 बोरी धान लेकर समिति केंद्र पहुँचा। जहाँ समिति प्रबंधक के द्वारा हमालों से धान की तौलाई कारवाई जा रही थी। इसी दौरान समिति प्रबंधक के द्वारा धान समिति केंद्रों की जांच दल के नोडल अधिकारी मौके पर बुलाया गया। पूरे धान को तौलाने के एवज में ₹10000 की मांग की गई। लेकिन किसान म के पास इतने रुपए तत्काल नहीं थे कि उसे मौके पर दे सके। इधर नोडल अधिकारी के द्वारा रुपए नहीं दिए गए तो 80 बोरा धान को जप्ती बना दिया गया और यह कहा गया कि पुराने धान को लाकर किसान के द्वारा खाया जा रहा था। वही इस मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की विधिवत जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।