भारत-ब्रिटेन सरकार के बीच समझौता, 5जी टेक्नोलॉजी की दिशा में बढ़ाएंगे कदम
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी से जुड़े एक अहम द्विपक्षीय समझौते को मंजूरी दी गई है, जिससे भारत और ब्रिटेन टेक्नोलॉजी की दिशा में बेहतर तालमेल के साथ काम करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। इस लेकर मिमिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन ऑफ इंडिया और ब्रिटेन के डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।
बता दें कि बेक्जिट समझौते के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच हुए इस द्विपक्षीय समझौते से दोनों देश टेलिकम्युनिकेशन की दिशा में मजबूती में आगे बढ़ेंगे। साथ ही दोनों देश एक दूसरे का सहयोग कर सकेंगे। भारत सरकार डिजिटिल मुहिम को तेजी से बढ़ावा दे रही है। साथ ही भारत में आने वाले दिनों में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी है। इसलिए भारत में 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने की जरूरत होगी। ऐसे में दोनों देशों के बीच की यह साझेदारी कई मायनों में अहम साबित हो सकती है।