December 23, 2024

भारत मंडपम में आयोजित “छत्तीसगढ़ राज्य दिवस” कार्यक्रम,EVM पर लांछन लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत- CM साय

0
IMG_20241120_134819_copy_1024x558

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के दौरे में रवाना हुए. मुख्यमंत्री वहां शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एम्फी थियेटर-1 भरतमंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवंबर को दोपहर 1.45 बजे नियमित विमान से रायपुर लौट आएंगे.

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार व प्रदर्शन के लिए कुल 11 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल एवं कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. 20 नवंबर को यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा. वही मुख्यमंत्री एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है। कि नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित “छत्तीसगढ़ राज्य दिवस” कार्यक्रम में राज्यपाल रामेन डेका के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में एनडीए को अच्छी सफलता मिल रही है। ईवीएम पर लांछन लगाना कांग्रेस और उसके साथियों की पुरानी आदत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed