रायपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों की हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात 2 घंटे के अंदर दो हत्या हुई है. जिसमें हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से मार डाला. इसकी भनक लगते ही रोहित गैंग के लड़कों ने हरीश को घर से किडनैप कर उसे भी जान से मार दिया. दोनों मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। वहीं हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.