33 साल की उम्र में शादी करने जा रही कपूर खानदान की बेटी..जानिए कौन है ब्वॉयफ्रेंड
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर की बहन और कपूर खानदान की बेटी अंशुला 33 साल की उम्र में शादी करने जा रही हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की.
कब करेंगी अंशुला शादी?
अंशुला ने बताया कि वो रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा- जब आप 25 साल के हो जाते हैं तो घर में शादी को लेकर बातें होने लगती हैं.
“पर मेरे साथ ऐसा नहीं था. दादी ने भी कभी मुझपर शादी का प्रेशर नहीं बनाया. हालांकि, 30 की उम्र तक आते-आते पापा बोनी ने शादी के लिए कहा.”
“उनका कहना था कि मैं या तो खुद से देख लूं या फिर वो लड़का ढूंढने की शुरुआत करें. इस बीच मैं 1-2 लड़कों से मिली भी थी.”
“उस दौरान मेरी लाइफ में रोहन आया. करीब 4 महीने हम दोनों ने बातचीत की. तब मैंने घर में कहा कि मैं इस लड़के को पसंद कर रही हूं”
“मैंने घर में कहा कि आगे क्या होगा पता नहीं, लेकिन मुझे इस लड़के को जानने का वक्त दो. हम दोनों को कुछ समय हो गया है एक साथ.”
“शादी का पता नहीं. लेकिन अगर रोहन से करूंगी तो मैं जरूर बताऊंगी. हालांकि, अभी भी परिवार की ओर से मुझपर शादी का कोई प्रेशर नहीं है.” बता दें कि रोहन पेशे से स्क्रीनराइटर