नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने फसल बर्बाद होने की वजह से आत्महत्या करने वाले गरीब किसान के परिजनों से भेंट कर सौपी 21,000 हज़ार की राशि
रायपुर:विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने आज अभनपुर के ग्राम तोरला मे फसल बर्बाद होने की वजह से आत्महत्या करने वाले गरीब किसान के परिजनों से भेंट कर 21000/- की राशि दिये परिवार वालो ने भी धरमलाल कौशिक का आभार व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष ने हरसंभव मदद की बात की इस दौरान रायपुर एसडीएम को मृतक परिवार को फसल बर्बादी बाबत मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा किसान नेता गौरीशंकर श्रीवास ,व्यास नारायण साहू समेत तोरला मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।