Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने 50 लाख की फिरौती मांगी
इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक हर कोई अज्ञात धमकियों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी अज्ञात कॉलर की धमकियों की गिरफ्त में आ गई हैं। एक्ट्रेस को किसी ने एक अनजान नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है।
कॉलर ने एक्ट्रेस से दो दिन के अंदर 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है औऱ पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। एक्ट्रेस ने इस मामले में दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
50 लाख नहीं दिए तो जान से मार देंगे’
भोजपुरी एक्ट्रेस ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल्स आई थीं। जैसे ही उन्होंने कॉल उठाया तो कॉलर ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि 2 दिन का वक्त है, 50 लाख रुपए भेजो वरना जान से मार देंगे। एक्ट्रेस द्वारा दर्ज शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द कॉल करने वाले की पहचान करेगी।