सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से हुआ गिरफ्तार, सिंगर है आरोपी
मुंबई। पुलिस को सलमान खान से जुड़े एक केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कर्नाटक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति ने बीते दिनों पहले सलमान खान को धमकी दी थी। इस केस को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही थी। पु्लिस ने बताया कि बीते दिनों मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान सहित एक अन्य सिंगर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी सिलसिले में फिर जांच शुरू की गई तो जो सच्चाई सामने आई उसे जान सबके होश उड़ गए।
सलमान खान के साथ एक सिंगर को भी दी थी धमकी
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजी गई धमकी मामले में यूट्यूब पर ‘मैं सिकंदर हूं’ गाना लिखने वाले सिंगर और सलमान खान का नाम था। साथ ही 5 करोड़ की भी मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है।