रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने ली अफसरों की बैठक
रायपुर – रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस बैठक में 5 जिलों के महिला अपराधों और अनुसूचित जाति जनजाति के विशेष थाना के अफसर शामिल थे। इस बैठक में IG ने सभी अफसरों को निर्देश दिया कि महिलाओं और विशेष समुदाय से जुड़े मामलों में जांचकर्ता संवेदनशीलता के साथ जांच करें।
इसके अलावा IG ने बैठक में महिला और ST-SC समुदाय से जुड़ी शिकायत और अपराध पर फौरन एक्शन लेने की बात कही है। परिवार परामर्श केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी दूरस्थ जगह में रहने वाले पक्षों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं। आईजी ने कहा कि पुलिस की जांच में नियमों का उल्लंघन न हो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
महिला सेल को भी निर्देश
आईजी ने 5 जिलों के महिलाओं से जुड़े अपराधों की समीक्षा की। इसमें पेंडिंग मामलों में जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों में महिला संबंधी अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी बात की है। आईजी ने इस वर्ग में आने वाले पीड़ित लोगों को जल्दी सहायता राशि देने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं।