रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 छात्र निलंबित
रायपुर। राजधानी के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की गई हैं..एमबीबीएस के सेकंड ईयर के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया हैं..यह कार्रवाई एंटी रैगिंग कमेटी में सुनवाई के बाद हुई है..जिसके बाद वह 2023 बैच के पांच छात्रों एक महीने तक कक्षाओं और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि पंडिच जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत जिन सेकंड ईयर के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता शामिल हैं. इस संबंध में चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यालय अधिष्ठाता की ओर से पत्र जारी किया गया है.