नक्सलियों ने जन अदालत में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
बीजापुर। बीजापुर जिले के थाना जांगला क्षेत्र के ग्राम पोटेनार में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बता दें कि माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारू को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए निशाना बनाया। नक्सलियों ने कथित रूप से जन अदालत लगाई और इस दौरान माड़वी दुलारू को मुखबिर करार देते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही जांगला थाना से पुलिस बल को जांच और सत्यापन के लिए गांव की ओर रवाना किया गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।