मुख्य शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की था फिराक में, 4 अन्य भी पकड़े गए
मुंबई। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चार अन्य को भी बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है। रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था व एसटीएफ) अमिताभ यश ने रविवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है। यश ने बताया कि आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था।
चार अन्य आरोपी भी पकड़े गए
एडीजी यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।