पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। शुक्रवार सुबह 11 बजे से रुक-रुककर फायरिंग चल रही थी। फिलहाल, गोलीबारी रुक गई है। सर्च ऑपरेशन में मौके से जवानों ने 3 नक्सलियों का शव, 1 SLR राइफल, पिस्टल, स्नाइपर समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। बस्तर में पिछले 11 महीने में 192 नक्सली मारे गए हैं और 208 हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
इसी सूचना के आधार पर जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो गई। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं है। सारे जवान सुरक्षित हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर बासागुड़ा पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. जंगल में नक्सलियों के मौजदूगी पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए उनको ललकारा. नक्सलियों ने फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की. जवानों ने उनको घेरकर जवाबी हमला किया. फोर्स की जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर हुए।