ज्वेलरी शॉप में घुसे चोर, लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ, पुलिस तलाश में जुटी
धमतरी. जिले में बीती रात एक ज्वेलर्स दुकान से चोरों ने लाखों के जेवर पार कर दिए. बताया जा रहा हो कि देर रात अज्ञात चोरों ने राधेकृष्ण ज्वेलर्स शॉप का ताला तोड़कर चांदी और आर्टिफिशल ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस अज्ञात चोरों की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा भी ले रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, राधेकृष्ण ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना आधी रात के समय हुई. चोर ने दुकान के ताले को तोड़कर चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खेप उड़ा ली, जिससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की है और सभी संभावित दिशा में जांच कर रही है.