राहुल और अथिया शेट्टी के घर गूंजेगी किलकारी,पापा बनने वाले हैं केएल राहुल
मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की है. कपल ने 8 नवंबर को अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी दी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने पोस्ट में लिखा है, ‘हमारी खूबसूरत ब्लेसिंग जल्द ही आने वाला है. 2025.’ कपल के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा, शोभिता धूलिपाला, वाणी कपूर, ईशा गुप्ता जैसे सेलेब्स ने कपल को बधाई दी. अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में करीबियों की मौजूदगी में शादी की थी. कपल 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे उन्हें बधाई मैसेज भेज रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर जश्न जैसा माहौल बन गया है. अथिया शेट्टी के पिता और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने मिलता-जुलता पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की और बेहतर भविष्य के संकेत दिए.