December 23, 2024

अर्णब गोस्वामी मामले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का मौन विरोध प्रदर्शन

0
अर्णब गोस्वामी मामले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का मौन विरोध प्रदर्शन

रायपुर ! महाराष्ट्र के कांग्रेस, शिवसेना युति सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दबाव बनाने के लिए, राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के ऊपर झूठे मुकदमा दर्ज कर अपमानजनक ढंग से उसके घर से गिरफ्तार करने के विरोध स्वरूप भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व भाजयुमो अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में मौन विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लोकतंत्र की हत्यारी महाराष्ट्र की कांग्रेस शिवसेना युति सरकार को निर्देशित करें कि वह पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर दबाव पूर्ण कार्यवाही रोके अन्यथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसे सरकार को बर्खास्त करें भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि अर्नब गोस्वामी लगातार कांग्रेस और शिवसेना के अवैध कार्यों को विभिन्न मंचों पर उठाते आ रहे है उससे बदला लेने की नीयत से महाराष्ट्र सरकार ने उसके खिलाफ कार्यवाही की है कांग्रेस ने आपातकाल से लेकर आज तक कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया और शिवसेना भी लगातार आपातकाल जैसी हरकत करने पर अमादा है अगर ऐसी सरकार शीघ्र नहीं सुधरी तो उनके खिलाफ भाजयुमो रायपुर जिला उग्र प्रदर्शन करेगी ।

सनद रहे महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की त्रिशंकु सरकार है और कांग्रेस का तो इतिहास ही रहा है आपातकाल का जिसमे कलम का दमन करने की नीति अपनाते रही है कांग्रेस नेता द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार के साथ घटित घटना किसी से छुपी नही है पर कांग्रेस कही ना कहीं यह भूल जाती है कि आपातकाल के समय के प्रचार प्रसार माध्यमों और वर्तमान के बहुआयामी माध्यमो में बहुत अंतर है और भाजयुमो हर माध्यम और मंच से लोकतंत्र की मजबूती और उसके चौथे स्तंभ पत्रकारीता एवं पत्रकार के मौलिक अधिकारों की आवाज उठाते रहेगा ।

राजधानी भाजयुमो के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डे,अनुराग अग्रवाल ,महामंत्री अमित मैशरी ,सचिन मेघानी , अमरजीत छाबड़ा , दिनेश सुन्दरनी , विजय व्यास , राहुल राय , अश्वनी विश्वकर्मा , रविन्द्र ठाकुर , दीपक तन्ना , अर्पित सूर्यवंशी , राहुल राव , गोपी अमरनाथ वासु शर्मा , सिंग ,साहू ,विशेष विद्रोही , डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी विशाल पाण्डेय , बिट्टू शर्मा ,श्रेयांश दस्सानी , राहुल जैन , भोला साहू , हेमलाल भारती केदार धनगर , राजू श्रीवास , विजय लाहरवानी , सन्नी मावले , अमित दीक्षित , राज गायकवाड़ ,गोपाल साहू ,रियाज अहमद ,हुसैन असरफ , गोपी शर्मा , रंजीत गौतम , विशाल चावड़ा , शशांक ठाकुर , नितेश शर्मा ,संजय शर्मा ,पवन तिवारी ,इन्द्दर पठारे ,भूपेंद्र साहू, मनमीत पन्नू ,तरुण गुप्ता , नरेंद्र शर्मा , निरंजन यादव , सुशील जाम्बुलकर , आदित्य साहू ,नरेंद्र शर्मा सहीत बड़ी संख्या में युवामोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed