December 23, 2024

कनाडा में सिंगर AP Dhillon के घर फायरिंग का मामला: एक संदिग्ध गिरफ्तार, दूसरे की भारत भागने की आशंका

0
IMAGE_1730433489

कनाडा में पंजाबी गायक और रैपर AP Dhillon के घर पर सितंबर में हुई फायरिंग की घटना में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अबजीत किंगरा के रूप में हुई है, जो विनिपेग का निवासी है। कनाडाई पुलिस ने बताया कि इस घटना का दूसरा संदिग्ध व्यक्ति, 23 वर्षीय विक्रम शर्मा, भारत भाग गया है। विक्रम शर्मा पर भी फायरिंग और आगजनी के आरोप हैं। 

गिरफ्तार आरोपी पर गंभीर आरोप
कनाडाई पुलिस के मुताबिक, अबजीत किंगरा को 30 अक्टूबर 2024 को ओंटेरियो में गिरफ्तार किया गया। उस पर “Discharge of Firearm with Intent” (फायरिंग करने का इरादा) और “Arson” (आगजनी) के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि इस हमले के दौरान AP Dhillon के घर के पास दो वाहनों को भी आग के हवाले किया गया था। अबजीत किंगरा को शुक्रवार को ओंटेरियो कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विक्रम शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
पुलिस ने विक्रम शर्मा की तलाश में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कनाडाई अफसरों का दावा है कि यह आरोपी कनाडा से फरार होकर भारत में रह रहा है। विक्रम शर्मा भी विनिपेग का निवासी है, और उसके खिलाफ “Discharge of Firearm with Intent and Arson” के आरोप में अनएंडोर्स्ड वारंट जारी किया गया है। पुलिस ने उसकी तस्वीर नहीं होने के कारण उसकी पहचान की अन्य जानकारियां साझा की हैं, जिससे लोग उसकी सूचना दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed