मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान योजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा देने की घोषणा की। इस योजना के तहत अब बुजुर्गों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आयुष्मान वय वंदन कार्ड बुजुर्ग लाभार्थियों को सौंपकर इस योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा।
70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग इस योजना के पात्र होंगे। इस योजना में आय सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। लाभार्थियों को अलग से आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदान किया जाएगा। अन्य सरकारी योजनाओं, केंद्रीय कर्मचारियों की हेल्थ योजना, प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं और ईएसआई स्कीम का लाभ लेने वाले बुजुर्ग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 12850 करोड़ रुपये की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री और अफसर भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 11 सितंबर, 2024 को इस योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के लागू होने से देश के बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।