कलेक्टरेट कर्मचारी के सुसाइड नोट से मची सनसनी, तीन अफसरों पर लगाये आरोप, शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई
रायपुर – राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले एक शासकीय कर्मचारी ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कर्मचारी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें उसने कलेक्टर ऑफिस के बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में उन्होंने डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
बहरहाल इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के लिए अब जांच का विषय यह भी होगा कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में वह कौन से अधिकारी थे जिन्होंने जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।