रायफल से गोली लगने से बुरी तरह घायल ITBP के जवान,इलाज के दौरान मौत,बसेली गांव स्थित पुलिस कैम्प में तैनात था जवान
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – धुर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान खुद की रायफल से गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत भी हो गई। मृत जवान का नाम पवन रोमी बताया जा रहा है। बता दें कि मदनवाड़ा थाना अंगर्गत आने वाले बसेली गांव स्थित पुलिस कैम्प में उक्त जवान तैनात था। 6 नवम्बर को सुबह कैम्प के भीतर ही जवानों के रहवासी बैरक में पवन को खुद के रायफल से गोली लग गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था मे उसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लाकर प्राथिमिक इलाज किया जा रहा था पर उनकी मौत हो गई ।बाद में हेलीकाफ्टर के जरिये जवान के शव को मुख्यालय भेज दिया गया। जवान को आत्महत्या के तर्ज पर सिर में गोली लगी है ऐसे में प्रथम दृष् आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।