वंदे भारत और पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में पत्थरबाजी, 5 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद – जिले के बागबाहरा रेलवे स्टेशन के समीप वंदे भारत और पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में पत्थरबाजी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..बता दें कि पत्थरबाजी से वंदे भारत कोच के C 2-10, C4-1, C9-78 के शीशे पर दरारे आ गई है। मामले में रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर बाजी करने वाले बागबाहरा निवासी शिव कुमार बघेल, जीतु तांडी, लेखराज सोनवानी, अर्जुन यादव एवं देवेंद्र चंद्राकर को रेलवे एक्ट 1989 के तहत गिरफ्तार किया है। जिसे आज रायपुर कोर्ट ले जाया जाएगा।
बता दे कि वंदे भारत ट्रेन को 16 सितंबर को PM नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। शुक्रवार को ट्रायल रन के तहत सुबह 5.45 बजे यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए रवाना की गई थी। वहां से वापसी के दौरान रात 9.45 बजे इस पर पथराव हो गया। रात 11 बजे दुर्ग पहुंचने पर इस ट्रेन को यार्ड में ले जाया गया जहां इसकी जांच की गई।