December 23, 2024

पति ने की पत्नी पर हथियार से किया वार, घरेलू वाद- विवाद के कारण वारदात को दिया अंजाम, माना थाना क्षेत्र का मामला…

0
IMG_20240914_005157_copy_1024x606

रायपुर –  माना नगर पंचायत में एक दंपत्ति परिवार में घरेलू विवाद के चलते एक दूसरे के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमे पति और पत्नी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगो ने माना सिविल अस्पताल में भर्ती किया.वही माना थाना पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुचकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक माना कैम्प के न्यू मार्केट के रहने वाले पति अमल सरकार आज देर शाम को घर पहुचा और अपने पत्नी पूनम सरकार से घरेलू बात को लेकर आपस मे विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि,अमल सरकार ने अपनी पत्नी पूनम सरकार पर सब्जी काटने के हथियार से गले, हाथ, चहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया । जिससे उसकी पत्नी खून से लहूलुहान हो गई। वही खून से लतपथ देखते ही पति ने उसी हथियार से अपने गले पर चोट पहुचाया। 

            पति अमल सरकार की स्थिति गभीर बताई जा रही है। फिलहाल माना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed