37 छात्र-छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, भोजन करने के बाद उल्टी-पेट दर्द की शिकायत…महारानी अस्पताल में इलाज जारी
जगदलपुर। जिले के धरमपुरा स्थित छिंदावाड़ा एकलव्य आवासीय विद्यालय में 37 छात्र-छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए…खेल दिवस पर भोजन करने के बाद छात्रों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत आने के बाद उन्हें महारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.. चार छात्रों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया…अचानक तबीयत खराब होने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया.. मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बच्चों का हाल जाना और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उचित जांच और इलाज की बात कही। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्चों में फूड पॉइजनिंग पाई गई है, हालांकि केवल 12 बच्चों को अस्पताल में रखा गया है जबकि बाकी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। बस्तर कलेक्टर ने विद्यालय में जांच के आदेश दिए हैं और डॉक्टरों की एक टीम निरंतर छात्रों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। इस घटना की जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा